5g mobile under 12000: दोस्तों अगर आपने इस आर्टिकल पर क्लिक करा है इसका मतलब शायद आप एक बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन की तलाश में है। हम इस आर्टिकल में आपके लिए लेकर आए हैं 5g mobile under 12000 इस हैंडसेट में आपको कीमत के हिसाब से काफी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। Redmi कंपनी कम बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन के लिए जाने जाती है। इसी काम को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने एक और जबरदस्त 5G स्मार्टफोन पेश किया है।
Redmi 13C 5G Display
Redmi के इस धासू फोन Redmi 13C 5G में डिस्प्ले स्क्रीन काफी बेहतरीन क्वालिटी की मिल जाएगी। इस फोन में 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन दी जा रही है। जो की 90 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1600 और पिक्सल डेंसिटी (260 ppi) का है। स्मार्टफोन में आपको 600 nits की पिक ब्राइटनेस देखने को मिल जाएगी। इस हैंडसेट में प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass का इस्तेमाल किया गया है।
Redmi 13C 5G Camera
Redmi 13C 5G में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा + 0.08 का Ai कैमरा मिल ने वाला है। प्राइमरी कैमरे में 1080p@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया गया है। फ्रंट कैमरे को देखे तो 5 MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। इस कैमरे में भी 1080p@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग करने का ऑप्शन है। इसके अलावा एलईडी फ्लैशलाइट भी उपलब्ध है।
Redmi 13C 5G Processor & Operating System
इस हैंडसेट Redmi 13C 5G में कीमत के अनुसार काफी बढ़िया प्रोसेसर दिया जा रहा है। स्मार्टफोन में Redmi की तरफ से एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Mediatek Dimensity 6100+ प्रोसेसर का इस्तेमाल देखने को मिल रहा है। जिसकी मदद से आप रोजाना के डेली टास्किंग और मल्टी टास्किंग बड़ी आसानी से कर सकते है। ये प्रोसेसर 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है।
Redmi 13C 5G RAM & Storage
इस स्मार्टफोन के टोटल 3 स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलने वाले हैं।
1. 128GB storage, 4GB RAM
2. 128GB storage, 6GB RAM
3. 256GB storage, 8GB RAM
Redmi 13C 5G Battery & Charger
Redmi 13C 5G में आपको बैटरी लाइफ काफी बेहतरीन देखने को मिल जाएगी। इस में 5000 mAh की बैटरी मिल रही है। साथ ही इस फोन में (18 W) की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है। इसमें USB Type C पोर्ट भी दिया जा रहा है। स्मार्टफोन को एक बार फुल चार्ज होने पर 9 से 10 घंटे तक यूज कर पाएंगे।
5g mobile under 12000 & Redmi 13C 5G Price in India
Redmi स्मार्टफोन के 4GB RAM + 128GB बेस वेरिएंट की कीमत 11 हजार रुपए है हालांकि ऑफर और डिस्काउंट के साथ इस फोन को और भी कम में खरीद सकते हैं।
आज के आर्टिकल में आपको 5g mobile under 12000 और Redmi 13C 5G के बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीद है आपको 5g mobile under 12000 से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह के टेक्नोलॉजी कंटेंट के लिए Jankarimedia पर बने रहे। लेख को यहां तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।