सिर्फ 15,000 मे मिल रहा है 108 MP वाला ये धमाकेदार Poco X6 Neo स्मार्टफोन।

Poco X6 Neo: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने भारत में अपना सबसे अफॉर्डेबल फोन X सीरीज की रेंज में लॉन्च कर दिया है। Poco X6 Neo की शुरुआती कीमत 15,999 है। यह स्मार्टफोन सीधे 20,000 वाले स्माटफोनों को टक्कर दे रहा है जैसे की realme 12 5G, Samsung Galaxy s15 5G और redmi note 13 5G.

Highlights

• बजट रेंज के स्मार्टफोन में मिल रही है Super AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन।

• Poco X6 Neo पर मिल रहा है 1000 का जबरदस्त डिस्काउंट।

• हैंडसेट मे 33W की फास्ट चार्जिंग दी जा रही है।

Poco X6 Neo

Price and availability

पोको के इस स्मार्टफोन के दो स्टोरेज वेरिएंट मिल रहे है। 8GB प्लस 128 जीबी और 12 जीबी प्लस 256 जीबी। जैसे हमने आपको पहले ही बता दिया है इसकी शुरुआती कीमत 15,999 है जो की 17,999 तक जाती है। स्मार्टफोन के तीन कलर ऑप्शन मिल रहे हैं जिसमें एस्ट्रल ब्लैक, होराइजन ब्लू और मार्टिन ऑरेंज कलर शामिल है। कंपनी आपको ICICI का बैंक कार्ड यूज करने पर ₹1000 का सीधा डिस्काउंट दे रही है।

Display & Protection

बजट स्मार्टफोन में अच्छी डिस्प्ले काफी कम देखने को मिलती है लेकिन Poco X6 Neo मे मिल रही है 6.67 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का मिलता है। कंपनी इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट दे रही है साथ ही प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल किया गया है।

Poco X6 Neo

यह भी पड़े- Samsung के इस जबरदस्त स्मार्टफोन पर मिल रहा है 10,000 का बंपर डिस्काउंट।

Processor & Storage

Poco X6 Neo मे आपको Octa Core का काफी बढ़िया प्रोसेसर दिया जा रहा है साथ ही MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट का इस्तेमाल देखने को मिलेगा। इसमें आपको 128gb और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलते है जिसे आप माइक्रो SD कार्ड लगाकर 1 TB तक बढ़ा सकते है।

Camera

पोको का यह नया फोन Android 13 के साथ आएगा जो की MIUI 14 पर बेस्ड है। स्मार्टफोन में आपको कैमरा सेटअप भी काफी जबरदस्त देखने को मिल रहा है इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का मैन कैमरा मिल रहा है और एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट साइड में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है जो की 1080p@30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

Poco X6 Neo

Features & Battery

कंपनी Poco X6 Neo मे साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक, डॉल्बी एटमॉस, IP54 रेटिंग और डस्ट रेजिस्टेंस जैसे जबरदस्त फीचर्स दे रही है। बात करें हैंडसेट की पावर की तो इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिल रही है जिसको फास्ट चार्ज करने के लिए 33W का सपोर्ट मिल रहा है।

यह भी पड़े- Flipkart discount on Poco smartphone, मिल रहा है 2000 का सीधा डिस्काउंट।

आज के इस लेख में हमने आपको Poco X6 Neo के बारे में जानकारी दी है हम आशा करते है आपको Poco X6 Neo से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो Flipkart की वेबसाइट से खरीद सकते है जिसकी सेल 18 मार्च से शुरू हो जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप पोको की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते है।

Leave a Comment