Upcoming OPPO Reno11 Pro: यह गजब का फोन चीन में नवंबर में ही लॉन्च हो गया था। लेकिन भारत में यह फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकता है लॉन्च। OPPO Reno सीरीज अपने कैमरे और लुक्स के लिए जाना जाता है। लेकिन इस टाइम कैमरा और लुक्स तो है ही साथ में परफॉर्मेंस पर भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया गया है। कर्व्ड डिस्प्ले के साथ कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। यह ओप्पो रेनो 11 प्रो का 12 जीबी रैम / 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज बेस वेरिएंट है जिसके ओब्सीडियन ब्लैक, फ़िरोज़ा ग्रीन, मूनस्टोन रंग में उपलब्ध होने की उम्मीद है।
OPPO Reno11 Pro Display & Brightness
OPPO के इस नये हैंडसेट में आपको 1600 Nits की काफी अच्छी डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलने वाली है। OPPO Reno11 Pro में अच्छी बिल्ड क्वालिटी के साथ बेहतरीन डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है और इसमें पंच होल स्क्रीन के साथ 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। स्क्रीन साइज की बात करे तो इस में 6.74 इंच के साइज में OLED स्क्रीन देखने को मिलेगी। जिसका रेजोल्यूशन 1240 x 2772 और पिक्सल डेंसिटी (451 ppi) का है।
OPPO Reno11 Pro Camera
OPPO Reno11 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। जिसमे 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा + 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के साथ 32 MP का टेली फोटो कैमरा और 32 MP का सेल्फी कैमरा मिल जाएगा। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए। 3840×2160 @ 30 fps का सपोर्ट के साथ स्लो मोशन वीडियो का ऑप्शन मिल जाएगा। इसके अलावा OPPO Reno11 Pro में LED फ्लैशलाइट भी दिख जाएगी।
OPPO Reno11 Pro Processor
आपको ये प्रोसेसर काफी नए स्मार्टफोन में देखने को मिल जाएगा। OPPO स्मार्टफोन कंपनी ने काफी अच्छे प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 plus Gen 1 का इस्तेमाल किया गया है। जो एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है।
OPPO Reno11 Pro Battery & Charger
OPPO Reno11 Pro की बैटरी को देखें तो इस स्मार्टफोन में 4700 mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इस फोन में (80 W) की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है। और USB Type-C Port भी दिया गया है। फोन का चार्जर बॉक्स के अंदर ही देखने को मिल जाएगा। स्मार्टफोन को 0% से लेकर 50% तक चार्ज होने में स्रिफ 11 मिनिट का समय लगता है।
OPPO Reno11 Pro Price in India
OPPO स्मार्टफोन को 42 हजार के अंदर लॉन्च कर सकती है। भारत में इस हैंडसेट की कीमत लगभग 41 हजार देखने को मिलेगी। OPPO इस फोन को 42 से 40 हजार के आगे पीछे लॉन्च कर सकता है। यह ओप्पो रेनो 11 प्रो का 12 जीबी रैम / 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज बेस वेरिएंट है।
OPPO Reno11 Pro Launch Date in India
OPPO स्मार्टफोन कंपनी अपने इस नए फोन OPPO Reno11 Pro को भारत में कब लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन की 18 अप्रैल 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है।