Honor magic 6 price in India: आगया Realme और Vivo को धूल चटाने Honor का ये धासू हैंडसेट, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश।

Honor magic 6 price in India: ऑनर का ये स्मार्टफोन लॉन्च होते ही रियलमी और वीवो के छुड़ा देगा छक्के, दोस्तों नए साल में पहला फोन लॉन्च करने के बाद ऑनर लेकर आ रहा है अपना एक और जबरदस्त स्मार्टफोन, दावा किया जा रहा है की इसमें अभी तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर देखने को मिलेगा। Honor magic 6 price in India और specification की पूरी जानकारी जानने के लिए आखरी तक बने रहे।

Honor magic 6 specification

इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon का अभी तक का सबसे लेटेस्ट चिपसेट देखने को मिलेगा। और जिन लोगो को फोन से फोटोग्राफी करने का शौक है उनके लिए इस हैंडसेट में मिल रहा है बेहतरीन ट्रिपल कैमरा सेटअप। इसके अलावा लंबे समय तक फोन को पावर देने के लिए 5000 mAh से भी बड़ी बैटरी दी जा रही है।

specification

Feature Specification
Design Good
Thickness 8.1 mm
Weight 199 g
Fingerprint Sensor In Display
Display 6.78 inch, OLED Screen
Resolution 1264 x 2800 pixels
Pixel Density 453 ppi
HDR Support Yes
Brightness Levels 1600 nits (HBM), 5000 nits (peak)
PWM Dimming 4320Hz
Glass Protection Jurhino Glass
Refresh Rate 144 Hz
Notch Punch Hole
Camera 50 MP + 50 MP + 32 MP Triple Rear Camera with OIS
Video Recording 4K @ 30 fps UHD
Front Camera 50 MP
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset
CPU Speed 3.3 GHz, Octa-Core
RAM 12 GB
Storage 256 GB Inbuilt Memory
Expandable Storage Not Supported
Connectivity 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetooth v5.3
WiFi Yes
NFC Yes
USB USB-C v2.0
IR Blaster Yes
Battery Capacity 5450 mAh
Charging 66W Fast Charging, 50W Wireless Charging, 5W Reverse Charging
Extra Features No FM Radio, No 3.5mm Headphone Jack

यह भी पड़ेVivo V40 Lite launch date in India: इस हैंडसेट में मिल रही है 24 जीबी की रैम और 108 MP का जबरदस्त प्राइमरी कैमरा।

Honor magic 6 Display

Honor magic 6 मे 6.78 इंच का OLED LTPO डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है, जिसमें 1264 x 2800 रेजोल्यूशन और 453 ppi का पिक्सल डेंसिटी मिलता है। हैंडसेट में अधिकतम ब्राइटनेस 5000 nits की देखने को मिलेगी साथ ही 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 5000 nits की तेज ब्राइटनेस से आप इस स्मार्टफोन को तेज धूप में भी बड़ी ही आसानी से चला पाएंगे। इसके अलावा स्मार्टफोन को अट्रैक्टिव बनाने के लिए पंच होल का इस्तेमाल किया गया है।

Honor magic 6 Camera

हैंडसेट में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है जिसमें 50 MP + 50 MP + 32 MP के कैमरो का सेटअप मिल रहा है। इसमें नाइट मॉड, सुपर मून, स्लो मोशन जैसे शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। इसके प्राइमरी कैमरे में 4K @ 30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिख जाएगा। इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया जा रहा है।

Honor magic 6 Processor & storage

इसमें काफी बढ़िया चिपसेट और प्रोसेसर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। कंपनी ने परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 चिपसेट के साथ 3.3 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। जिसकी मदद से आप हैवी सॉफ्टवेयर को बिना किसी दुविधा के इस्तेमाल कर पाएंगे। स्मार्टफोन की स्टोरेज को देखे तो कंपनी द्वारा हैंडसेट में 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है। हालांकि इस हैंडसेट में SD कार्ड का सपोर्ट देखने को नहीं मिलेगा।

Honor magic 6 Battery & Charger

ऑनर के इस हैंडसेट में 5450 mAh बैटरी दिखेगी। इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने स्मार्टफोन में 66W की फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया है जिसकी मदद से आप इस स्मार्टफोन को सिर्फ 50 मिनट में फुल चार्ज कर पाएंगे। इसके अलावा 50W की वायरलेस चार्जिंग भी दी जा रही है और 5W की रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन भी है।

यह भी पड़े- Realme 12 Pro launch date in India: 108 MP के कैमरे के साथ मिल रहा है 80W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट

Honor magic 6 price in India

बात करें Honor magic 6 price in India की तो स्मार्टफोन की कीमत 51,999 रुपए देखने को मिलेगी हालांकि लॉन्च के समय कंपनी इसकी कीमत घटा बड़ा सकती है लेकिन कंपनी इस हैंडसेट की कीमत 48 हजार से 55 हजार के बीच में ही रखेगी।

Honor magic 6 launch date in India

उम्मीद है Honor magic 6 price in India से जुड़ी जानकारी प्राप्त हुई होगी। कंपनी ने हैंडसेट की लॉन्चिंग के बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी है। हालांकि फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91mobiles के अनुसार इस स्मार्टफोन को 18 सितंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा।

हम आशा करते हैं Honor magic 6 price in India और specification से जुड़ी आपको सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी अगर आपको दी हुई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment