iPhone 16 price in India, Launch Date and Specifications

iPhone 16 price in India: लॉन्च होने से पहले आईफोन 16 कि कई स्पेसिफिकेशन हुई लीक, कई दिनों से सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा बनी हुई है। इसके साथ स्मार्टफोन कि एक फोटो भी काफी वायरल हो रही है जिसमें हैंडसेट का कैमरा सेटअप दिखाया गया है। चलिए जानते है क्या है खास खबर।

Highlights

• iPhone 16 का रियर कैमरा मॉडल हुआ लीक।

• एप्पल आईफोन 16 के 5 मॉडल कर सकता है लॉन्च।

• इसमें आपको 2 कैमरो का सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें से एक कैमरा 48MP का दिया जा सकता है।

Specifications of iPhone 16

चलिए जानते हैं स्मार्टफोन कि कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में। कंपनी हैंडसेट में ड्यूल कैमरा सेटअप दे रही है जिसमें संभावित 48+12 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है। iPhone 16 में आपको फास्ट चार्जिंग के साथ 25W कि वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। कंपनी अपने इस नए हैंडसेट की स्क्रीन में OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल कर रही है। iPhone 16 कि फुल स्पेसिफिकेशन नीचे दी गई है।

Full Specifications

Feature Specification
Display Type: OLED Screen
Size: 6.12 inches
Resolution: 1200 x 2600 pixels
PPI: 447
Refresh Rate: 120 Hz
Notch: Small
Camera Dual Rear Camera: 48 MP + 12 MP
Video Recording: 4K @ 24 fps UHD
Front Camera: 12 MP
Technical Chipset: Apple Bionic A17
Processor: Octa Core
RAM: 8 GB
Inbuilt Memory: 128 GB
Memory Card: Not Supported
Connectivity 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth: v5.4
WiFi: Yes
NFC: Yes
Port: Lightning
Battery Type: 3500 mAh
Charging: Fast Charging, 25W MagSafe Wireless Charging
Extra No FM Radio
No 3.5mm Headphone Jack

यह भी पड़े- ये फोन हुआ और भी सस्ता, जिसमें मिल रही है 12 जीबी रैम के साथ 6000mAh कि पावरफुल बैटरी।

iPhone 16 Display

इसकी स्क्रीन में आपको 6.12 इंच कि OLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगी, जिसमें 447ppi का पिक्सल डेंसिटी और 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। हैंडसेट में 1200Nits कि पिक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी इसके अलावा डिस्प्ले नोच कि बात करें तो स्मार्टफोन में काफी छोटी नोच देखने को मिलेगी।

iPhone 16 price in India

iPhone 16 Camera

स्मार्टफोन का कैमरा माड्यूल सामने आ चुका है, इससे यह तो कंफर्म हो गया है कि iPhone 16 मे आपको दो कैमरो का सेटअप देखने को मिलेगा जिस में संभावित 48 प्लस 12 मेगापिक्सल के कैमरे दिए जाएंगे साथ ही 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके रियर और सेल्फी कैमरे दोनों में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलेगा।

iPhone 16 price in India

iPhone 16 Connectivity & Features

कनेक्टिविटी के मामले में स्मार्टफोन में 2G, 3G, 4G, 5G, Wife, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट देखने को मिलने वाले है। फीचर्स में इसमें आपको दिए जा रहे है 25W रिवर्स चार्जिंग, फेस अनलॉक Satellite Connectivity, Crash Detection, iPhone 16 मे काफी सारे कैमरे फीचर्स देखने को मिल रहे है जिसमें से कुछ यहां पर दिए जा रहे है Panorama, Night Mode, Deep Fusion, Smart HDR 4, Photographic Styles, Burst Mode, Photo Geotagging.

iPhone 16 Processor & Storage

टेक्नोलॉजी के मामले में कंपनी दे रही है Apple Bionic A17 चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर। इसमें आपको 8GB रैम प्लस 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। हैंडसेट के चार और मॉडल देखने को मिलेंगे जिसमें अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिल सकते है।

iPhone 16 Battery & Charger

शुरू से आईफोन के स्मार्टफोन में एंड्रॉयड कि तुलना मे छोटी बैटरी देखने को मिलती है इस बार भी कंपनी ने 3500mAh कि बैटरी दी है, जिसमें आपको फास्ट चार्जिंग के साथ 25W कि रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन मिल रहा है।

iPhone 16 price in India

iPhone 16 price in India

बात करें इसकी कीमत कि तो जब से भारत में आईफोन कि मैन्युफैक्चरिंग होना चालू हुई है तब से एप्पल के स्मार्टफोन मे पहले कि तुलना मे कम कीमत देखने को मिली है। इस iPhone 16 के 8GB रैम प्लस 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट कि कीमत 82,999 देखने को मिल सकती है।

iPhone 16 Launch Date in India

हम आशा करते हैं आपको iPhone 16 price in India कि जानकारी मिल गई होगी। बात करें इसकी लॉन्च डेट कि तो फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट smartprix के अनुसार भारत में हैंडसेट को 7 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पड़े- Realme 12 plus में मिल रहा है 64 मेगापिक्सल का कैमरा और 67W कि फास्ट चार्जिंग।

आज के आर्टिकल में आपको iPhone 16 और iPhone 16 price in India के बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीद है आपको iPhone 16 price in India जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह के टेक्नोलॉजी कंटेंट के लिए Jankarimedia पर बने रहे। लेख को यहां तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment