ये फोन हुआ और भी सस्ता, जिसमें मिल रही है 12 जीबी रैम के साथ 6000mAh कि पावरफुल बैटरी।

Samsung galaxy F34 5G Offer & Price: सैमसंग गैलेक्सी के स्मार्टफोन पर काफी कम ऑफर देखने को मिलते है, हालाकी फोन पर जब कोईसा भी डिस्काउंट मिलता है तो फोन बहुत ही जल्दी आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। अगर आपका बजट काफी कम है और आपको एक बढ़िया फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेना है, तो आप को एक बार सैमसंग के इस हैंडसेट को जरूर देखना चाहिए।

Highlights

• कंपनी दे रही है 1,500 रुपए का सीधा डिस्काउंट।

• सैमसंग के इस स्मार्टफोन में आपको 6000mAh की काफी पावरफुल बैटरी दी जा रही है।

• Samsung galaxy F34 5G मे आपको दिया जा रहा है जबरदस्त क्वालिटी का कैमरा सेटअप।

Samsung galaxy F34 5G Offer & Price

दोस्तों अगर आपका भी बजट टाइट है और आप ढूंढ रहे हैं 15000 के बीच में एक जबरदस्त स्मार्टफोन तो सैमसंग दे रहा है आपको Samsung galaxy F34 5G पर जबरदस्त डिस्काउंट, नॉर्मल दिनों में इस हैंडसेट की कीमत 16 हजार देखने को मिलती है लेकिन इस ऑफर के चलते आप इस पर सीधा 1,500 का डिस्काउंट ले सकते है। इस डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए आपको DBS का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना पड़ेगा, इस डिस्काउंट के बाद स्मार्टफोन कि कीमत केवल 14,499 रह जाएगी। डिस्काउंट कि ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप Flipkart कि ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

महत्वपूर्ण सूचना: ये बात ध्यान में रखने वाली है की Flipkart पर इस तरह के डिस्काउंट काफी सीमित समय के लिए उपलब्ध किये जाते है, जिसे कंपनी द्वारा कभी भी बदला जा सकता है। Samsung galaxy F34 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नीचे दी गई है।

Full Specifications

Feature Specification
Display Type: Super AMOLED Screen
Size: 6.5 inches
Protection: Gorilla Glass 5
Refresh Rate: 120 Hz
Notch: Water Drop
Camera Triple Rear Camera: 50 MP + 8 MP + 2 MP with OIS
Video Recording: 4K @ 30 fps UHD
Front Camera: 13 MP
Technical Chipset: Samsung Exynos 1280
CPU: 2.4 GHz, Octa Core Processor
RAM: 6 GB + 6 GB Virtual RAM
Inbuilt Memory: 128 GB
Memory Card: Hybrid, up to 1 TB
Connectivity 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth: v5.3
WiFi: Yes
NFC: Yes
USB: USB-C v2.0
Battery Type: 6000 mAh
Fast Charging: 25W

यह भी पड़े- Realme 12 plus में मिल रहा है 64 मेगापिक्सल का कैमरा और 67W कि फास्ट चार्जिंग।

In Box

n The Box Included Items
Handset Yes
Data Cable USB Type C-to-C
Ejection Pin Yes
Quick Start Guide Yes

Samsung galaxy F34 5G Design

Design Value
Dimensions 77.2 x 161.7 x 8.8 mm
Weight 208 g
Thickness 8.8 mm
Display Water Drop Notch Display
Colors Orchid Violet, Electric Black, Mystic Green

Samsung galaxy F34 5G Display

अगर आज तक आपने सैमसंग का स्मार्टफोन यूज नहीं किया है, तो आपको बता दे सैमसंग अपने कम बजट के स्मार्टफोन में भी काफी बढ़िया डिस्पले क्वालिटी देता है। हैंडसेट में आपको 6.5 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है, स्क्रीन में 407ppi का पिक्सल डेंसिटी और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है। इसके अलावा स्मार्टफोन को 1000 Nits की पिक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल रहा है। Samsung galaxy F34 5G कि स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल दिखेगा।

Samsung galaxy F34 5G Offer & Price

Samsung galaxy F34 5G Camera

कंपनी हैंडसेट में काफी बढ़िया कैमरा सेटअप दे रही है, Samsung galaxy F34 5G मे आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा 2 मेगापिक्सल का बेप्थ कैमरा शामिल है। इसमें फ्रंट कैमरा आपको 13 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है, इसके ट्रिपल कैमरा सेटअप में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया जा रहा है।

Samsung galaxy F34 5G Offer & Price

Samsung galaxy F34 5G Connectivity & Features

सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन में 2G,3G,4G,5G, USB type C Port, Dual SIM, 3.5mm headphone jack जैसी कनेक्टिविटी दे रहा है। फीचर्स की बात करें तो इसमें Dolby Atmos. Voice Focus Feature, Knox Protection, फेस अनलॉक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट जैसे जबरदस्त फीचर्स मिल रहे है। स्मार्टफोन के कैमरे में भी काफी बढ़िया फीचर दिए जा रहे है, इसमें आपको Digital Zoom up to 10x, AR Zone, Bixby Vision, Slow Motion, Super slow-mo, Video जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।

Samsung galaxy F34 5G Processor & Storage

इस स्मार्टफोन में आपको 2.4 GHz, Octa Core प्रोसेसर दिया जा रहा है। बात करें इसके चिपसेट की तो कंपनी ने इसमें Samsung Exynos 1280 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से आप स्मार्टफोन में हैवी सॉफ्टवेयर और बड़े गेम्स को बड़े ही आसानी से चला पाएंगे। Samsung galaxy F34 5G मे 6GB रैम प्लस 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है, जिसकी रैम को 12GB तक बढ़ाने का ऑप्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा स्टोरेज के लिए 1 TB का SD कार्ड का स्लॉट दिया जा रहा है।

Samsung galaxy F34 5G Offer & Price

Samsung galaxy F34 5G Battery & Charger

कंपनी ने इस हैंडसेट में काफी पावरफुल बैटरी दी है जो आपको काफी कम स्मार्टफोन में देखने को मिलती है। इसमें आपको 6000mAh की बैटरी मिल रही है साथ ही USB type C Port भी दिया जा रहा है, इसके अलावा स्मार्टफोन को फास्ट चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा रहा है।

यह भी पड़े- Vivo Y200e 5G India launch Date Confirmed, जानिए स्पेसिफिकेशन और कीमत।

आज के आर्टिकल में आपको Samsung galaxy F34 5G और Offer के बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीद है आपको Samsung galaxy F34 5G Offer & Price से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह के टेक्नोलॉजी कंटेंट के लिए Jankarimedia पर बने रहे। लेख को यहां तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment