iQOO Z9 5G स्मार्टफोन कि ऑफिशियल लॉन्च डेट आई सामने, मिल रही है 6000mAh कि बैटरी और 45W कि फास्ट चार्जिंग।

iQOO Z9 5G: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन कंपनियां काफी जल्दी-जल्दी एक से एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। कम बजट में बेहतरीन फीचर्स देने वाली iQOO स्मार्टफोन कंपनी लेकर आ रही है अपना एक और जबरदस्त स्मार्टफोन जिसका नाम iQOO Z9 5G है। कंपनी ने हैंडसेट को iQOO Z8 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया है। चलिए जानते हैं स्मार्टफोन कि पूरी डिटेल।

Highlights

• भारत में ये फोन amazon कि ऑफिशल वेबसाइट पर देखने को मिलेगा।

• उम्मीद है फोन 25,000 के अंदर देखने को मिलेगा।

• iQOO Z9 5G मे आपको 6000mAh कि बैटरी देखने को मिलेगी।

iQOO Z9 5G

Full Specifications

Feature Specification
General Android v14
Side Fingerprint Sensor
Display Type: IPS LCD Screen
Size: 6.67 inches
Resolution: 1200 x 2712 pixels
PPI: 445
Refresh Rate: 120 Hz
Display Type: Water Drop Notch
Camera Triple Rear Camera: 50 MP + 8 MP + 2 MP
Video Recording: 1080p FHD
Front Camera: 16 MP
Technical Chipset: Qualcomm Snapdragon 7 Gen3
Processor: 2.63 GHz, Octa Core
RAM: 8 GB + 4 GB Virtual RAM
Inbuilt Memory: 128 GB
Memory Card: Hybrid, up to 1 TB
Connectivity 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth: v5.3
WiFi: Yes
USB: USB-C
Battery Type: 6000 mAh
Charging: 45W Flash Charge

यह भी पड़े- सैमसंग के इस फोन कि खास जानकारी हुई लीक, जाने पूरी स्पेसिफिकेशन इस धासू स्मार्टफोन कि।

iQOO Z9 5G Display

इसमें आपको 6.67 इंच कि IPS LCD स्क्रीन देखने को मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है, इसके साथ ही इसमें 445ppi कि पिक्सल डेंसिटी दी जा रही है।

iQOO Z9 5G

iQOO Z9 5G Camera

कंपनी ने कैमरे के मामले में इसमें काफी बढ़िया कैमरा सेटअप दिया है, iQOO Z9 5G मे ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और दो मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जा रहा है। iQOO ने सेल्फी कैमरे मे 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस का यूज किया है।

iQOO Z9 5G Features & Sensors

जैसे के नाम से पता ही चल रहा है कि यह 5G स्मार्टफोन है कंपनी इसमें रोजाना इस्तेमाल करने वाले सारे फीचर्स दे रही है जिसमें 3.5mm हेडफोन जैक, फेस अनलॉक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट, ब्लूटूथ, जीपीएस और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स शामिल है। हैंडसेट में आपको Accelerometer, Gyro, Proximity, E-compass, Light Sensor, Gravity Sensor ये सब सेंसर देखने को मिलेंगे।

iQOO Z9 5G Processor & Storage

इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 चिपसेट के साथ 2.63 GHz, Octa Core प्रोसेसर मिलेगा। स्टोरेज के मामले में iQOO Z9 5G मे आपको 8GB रैम प्लस 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी जिसमें आपको 4GB कि एक्स्ट्रा रैम दी जा रही है।

iQOO Z9 5G Battery & Charger

iQOO Z9 5G मे काफी पावरफुल बैटरी के साथ पावरफुल चार्जर देखने को मिल रहा है। हैंडसेट में 6000mAh कि काफी बड़ी बैटरी दी जा रही है जिसको फास्ट चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 45W कि फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है।

iQOO Z9 5G

iQOO Z9 5G price in India

माना जा रहा है कंपनी इस हैंडसेट को 25,000 के अंदर लॉन्च करेगी हालांकि फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट का दावा है कि कंपनी iQOO Z9 5G स्मार्टफोन को 19,999 में लॉन्च करेगी।

iQOO Z9 5G Launch Date in India

भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन का लॉन्च 21 मार्च को देखने को मिल सकता है हालांकि कंपनी द्वारा सिर्फ ये बताया गया है कि हैंडसेट जल्द ही लॉन्च होने वाला है, लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है।

यह भी पड़े- iPhone 16 price in India, Launch Date and Specifications

आज के आर्टिकल में आपको iQOO Z9 5G 5G के बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीद है आपको iQOO Z9 5G से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह के टेक्नोलॉजी कंटेंट के लिए Jankarimedia पर बने रहे। लेख को यहां तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment