Moto G24 स्मार्टफोन 50MP कैमरा और दमदार बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, Vivo, Realme की बढ़ी टेंशन!

Moto G24: पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने कई सारे बजट रेंज के हैंडसेट लॉन्च किए हैं. इसी तरह से इस साल यानी 2024 में भी कंपनी ने Moto G34 को बजट रेंज में लॉन्च किया है. अब कंपनी अपनी बजट रेंज में एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, हम बात कर रहे हैं Moto G24 स्मार्टफोन की जिसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन बाहर निकल के आ चुकी है। Moto G24 की पूरी स्पेसिफिकेशन नीचे दी गई है।

Moto G24 specification

लीख हुई स्पेसिफिकेशन की रिपोर्ट के अनुसार हैंडसेट में Android v14 का इस्तेमाल किया जाएगा और इसके अलावा साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट, फेस लॉक, 20W की फास्ट चार्जिंग जैसे ऑप्शन दिए जा रहे हैं।

specification

Feature Specification
Design Good
Thickness 8.9 mm
Weight 192 g
Fingerprint Sensor Side-mounted
Display 6.56 inch, IPS LCD Screen
Resolution 720 x 1600 pixels
Pixel Density 267 ppi
Coating Anti Fingerprint Coating, Water Repellent Design
HDR HDR10
Refresh Rate 90 Hz
Notch Punch Hole
Camera 50 MP + 2 MP Dual Rear Camera with OIS
Video Recording 1080p @ 30 fps FHD
Front Camera 8 MP
Processor MediaTek Helio G85 Chipset
CPU Speed 2 GHz, Octa-Core
RAM 4 GB
Storage 128 GB Inbuilt Memory
Expandable Storage Memory Card (Hybrid), up to 1 TB
Connectivity 4G, VoLTE
Bluetooth v5.1
WiFi Yes
USB USB-C v2.0
Battery Capacity 5000 mAh
Charging 20W Fast Charging
Extra Features FM Radio with Recording

यह भी पड़े- samsung s24 ultra: 200 मेगापिक्सल के धासू कैमरे और अभी तक के सबसे फास्ट प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन।

Moto G24 Design

स्मार्टफोन का फ्रंट साइड ग्लास से बनाया गया है साथ ही बैक साइड में प्लास्टिक और फ्रेम में भी प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में काफी अच्छे कलर ऑप्शन दिए जा रहे हैं जिसमें Black, Purple और Green कलर शामिल है।

Moto G24

Moto G24 Display

कीमत के हिसाब से मोटरोला काफी बढ़िया डिस्प्ले दे रहा है। इसमें 6.56 इंच की IPS LED स्क्रीन दी गई है जिसमें 720 x 1600  का रेजोल्यूशन और 267 का पिक्सल डेंसिटी दिया जा रहा है। स्क्रीन में पंच होल डिजाइन के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है।

Moto G24 Camera

हैंडसेट की कैमरे की बात करें तो Moto G24 में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक LED फ्लैशलाइट शामिल है। स्मार्टफोन के फ्रंट साइड में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है और प्राइमरी, सेल्फी दोनों कैमरो में 1080p@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग करने का ऑप्शन दिया जा रहा है।

Moto G24 Processor & storage

हैंडसेट में एंड्रॉयड 14 का यूज किया जा रहा है। प्रोसेसर और चिपसेट भी काफी अच्छा दिया गया है जिसमें MediaTek Helio G85 का चिपसेट और 2 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो आपके रोजाना के काम को करने में काफी मदद करेंगे। इस हैंडसेट में 4GB रैम 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है और इसके अलावा 1TB तक का मेमोरी कार्ड लगाने का सपोर्ट भी मिल रहा है।

Moto G24 Battery & Charger

इस हैंडसेट में 5000 mAh की Lithium Polymer बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसको फास्ट चार्ज करने के लिए 20W का फास्ट एडेप्टर भी दिया जा रहा है साथ में टाइप A to टाइप C USB चार्जिंग केबल भी दिख जाएगी।

Moto G24 Connectivity

ये स्मार्टफोन वॉटर रेजिस्टेंट और स्टीरियो स्पीकर के साथ नजर आएगा। इसमें आपको GPS, Wi-Fi, hotspot, Bluetooth, FM radio, 3.5 mm headphone jack जैसी सारी कनेक्टिविटी मिल रही है। इसके अलावा हैंडसेट 2G, 3G और 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता हुआ नजर आएगा।

यह भी पड़े- Redmi Note 13 Pro 4G: आ गया Redmi का तगड़ा स्मार्टफोन, होगा 32 मिनट में फुल चार्ज और मिलेगा 200 MP का जबरदस्त कैमरा।

Moto G24 price in India

उम्मीद है आपको Moto G24 से जुड़ी जानकारी मिल गई होगी। कंपनी ने बजट स्मार्टफोन Moto G34 को 11,000 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत भी 9 से 10 हजार के आसपास होने की उम्मीद की जा रही है।

Moto G24 launch date in India

फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट smartprix के अनुसार इस स्मार्टफोन को 5 मार्च 2024 को लॉन्च किया जाएगा हालांकि कंपनी ने अभी तक ऑफीशियली Moto G24 की लॉन्च डेट के बारे में कुछ बताया नहीं है।

हम आशा करते हैं Moto G24 की specification से जुड़ी आपको सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी अगर आपको दी हुई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment