Redmi Note 13 Pro 4G: आ गया Redmi का तगड़ा स्मार्टफोन, होगा 32 मिनट में फुल चार्ज और मिलेगा 200 MP का जबरदस्त कैमरा।

Redmi Note 13 Pro 4G: 2024 में रेड़मी की तरफ से काफी सारे मोबाइल देखने को मिलेंगे जिसमें से एक मोबाइल काफी सुर्खियों में है। उसका नाम है Redmi Note 13 Pro इस स्मार्टफोन की जो न्यूज़ निकल कर आ रही है उस हिसाब से ये स्मार्टफोन केवल 4G नेटवर्क को ही सपोर्ट करेगा। Redmi Note 13 Pro 4G की पूरी स्पेसिफिकेशन नीचे दी गई है।

Redmi Note 13 Pro 4G specification

कंपनी ने इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा दे कर स्मार्टफोन में चार चांद लगाने का काम किया है। इस हैंडसेट में कम डिजाइन का यूज किया है लेकिन इस वजह से फोन काफी प्रीमियम फील दे रहा है। कंपनी ने चिपसेट को ध्यान में रखते हुए MediaTek का काफी अच्छा चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए Gorilla Glass 5 मिल रहा है।

specification

Feature Specification
Design Good
Thickness 8 mm
Weight 188 g
Fingerprint Sensor In Display
Display 6.67 inch, AMOLED Screen
Resolution 1080 x 2400 pixels
Pixel Density 395 ppi
Brightness 500 nits (typ), 1000 nits (HBM), 1300 nits (peak)
Glass Protection Corning Gorilla Glass 5
Refresh Rate 120 Hz
Notch Punch Hole
Camera 200 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear Camera
Video Recording 1080p @ 30 fps FHD
Front Camera 16 MP
Processor Mediatek Helio G99 Ultra Chipset
CPU Speed 2.2 GHz, Octa-Core
RAM 8 GB + 8 GB Virtual RAM
Storage 256 GB Inbuilt Memory
Expandable Storage Memory Card (Hybrid)
Connectivity 4G, VoLTE
Bluetooth v5.2
WiFi Yes
NFC Yes
USB USB-C v2.0
IR Blaster Yes
Battery Capacity 5000 mAh
Charging 67W Fast Charging
Extra Features No FM Radio

यह भी पड़े- Moto G Play 2024 Price in India: इतनी कम कीमत में मिल रहे हैं जबरदस्त फीचर्स।

Redmi Note 13 Pro 4G Design

स्मार्टफोन 161.1mm की हाइट और 74.9mm की चौड़ाई के साथ नजर आएगा। इस स्मार्टफोन में काफी अच्छे कलर ऑप्शन दिए जा रहे हैं जिसमें Midnight Black, Lavender Purple, Forest Green जैसे कलर शामिल है। इसमें IP54 मिल रहा है जिसकी मदद से फोन वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ हो जाता है।

Redmi Note 13 Pro 4G Display

कंपनी हैंडसेट में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले का यूज कर रही है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। स्क्रीन में 1080×2400 px रेजोल्यूशन और 395ppi की पिक्सल डेंसिटी दी जा रही है। इसके अलावा स्मार्टफोन को तेज रोशनी में चलाने के लिए 1300 Nits की पिक ब्राइटनेस मिल रही है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 5 कीप प्रोटेक्शन मिल रही है। डिस्प्ले स्क्रीन में पंच होल के साथ बेजल लेस डिस्प्ले देखने को मिलेगी।

Redmi Note 13 Pro 4G Camera

रेडमी ने कैमरे पर विशेष ध्यान देते हुए हैंडसेट में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें 200 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा प्लस 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 MP का माइक्रो कैमरा शामिल है। फ्रंट साइड में 16 MP का वाइड एंगल लेंस दिया जा रहा है। हैंडसेट के प्राइमरी और सेल्फी कैमरे में Full HD @30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा कैमरे में और भी फीचर दिए हुए है जैसे Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus

Redmi Note 13 Pro 4G Connectivity

हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए लगभग सारे फीचर दिए जा रहे हैं। स्मार्टफोन में WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster के साथ Bluetooth v5.2 का यूज किया गया है। नेटवर्क कनेक्टिविटी मैं आपको 2G 3G और 4G का सपोर्ट दिया गया है। इसमें आपको FM रेडियो और 5G का सपोर्ट नहीं मिल रहा है।

Redmi Note 13 Pro 4G Storage

स्मार्टफोन में 8GB की LPDDR4X रैम और 256GB की UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को एक टीवी तक बढ़ा सकते हैं।

Redmi Note 13 Pro 4G Processor

कंपनी ने परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने के लिए Mediatek Helio G99 Ultra चिपसेट के साथ 2.2 GHz Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। हालांकि दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर स्लो दिया जा रहा है।

Redmi Note 13 Pro 4G Battery & Charger

इस Redmi Note 13 Pro 4G में 5000 mAh की Li-Polymer बैटरी देखने को मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए फोन में 67W की फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया जा रहा है। इस 67W के एडाप्टर से इस हैंडसेट को 0% से 50% तक चार्ज होने में 16 मिनट का समय लगेगा।

यह भी पड़े- Realme note 50 price in India: रियलमी लॉन्च करने जा रहा है अपना अभी तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन।

Redmi Note 13 Pro 4G price in India

कंपनी ने इस हैंडसेट की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन एक विश्वसनीय टेक्नोलॉजी वेबसाइट smartprix के हिसाब से हैंडसेट की कीमत 23,990 रुपए देखने को मिलेगी। इस स्पेसिफिकेशन के साथ आने वाले स्मार्टफोन 22,000 से 27,000 के बीच में मिलते हैं उम्मीद की जा रही है की रेडमी भी इस स्मार्टफोन को इस कीमत के अंदर ही लॉन्च करेगी।

Redmi Note 13 Pro 4G launch date in India

हैंडसेट को कंपनी द्वारा 21 अगस्त 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कुछ फिक्स नहीं किया है की वह इस स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च करेगी।

हम आशा करते हैं Redmi Note 13 Pro 4G की specification से जुड़ी आपको सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी अगर आपको दी हुई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment