Samsung Galaxy S24 FE Key Specifications Leaked Online

Samsung Galaxy S24 FE Key Specifications Leaked Online: सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन हुई लीक उम्मीद की जा रही है इस स्मार्टफोन को कंपनी 2024 में ही लॉन्च करेगी। चलिए जानते है Samsung Galaxy S24 FE की लीक हुई पूरी जानकारी।

Highlights

• हैंडसेट में 6.1 इंच Dynamic AMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगी।

• इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 चिपसेट देखने को मिलेगा।

General Specification Value
Android Version v14
Display 6.1 inch, Dynamic AMOLED Screen
Resolution 1080 x 2400 pixels
PPI 405 ppi
Refresh Rate 120 Hz
Camera 108 MP Quad Rear Camera with OIS
Front Camera 32 MP
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen2
Processor 3.2 GHz, Octa Core
RAM 12 GB
Inbuilt Memory 256 GB
Memory Card Slot Not Supported
Connectivity 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetooth v5.2
WiFi Yes
NFC Yes
USB USB-C
Battery 5000 mAh
Fast Charging Yes
Wireless Charging Yes

Samsung Galaxy S24 FE Features

हैंडसेट में IP68 Rating, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक, डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन , टाउंच तू फोकस, फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग,3G, 4G, 5G जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है।

यह भी पड़े- जबरदस्त फीचर्स वाला ये फोन मिल रहा है सिर्फ 7,799 में। जल्दी से ले लो इस सेल का फायदा।

Samsung Galaxy S24 FE Specifications

आपको इसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा इसके साथ ही 405ppi की पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलेगी। इसकी डिस्प्ले में पंच होल का यूज भी देखने को मिलेगा। उम्मीद है Samsung Galaxy S24 FE मे 5000 mAh की बैटरी मिलेगी जिसमें आपको फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा।

display

लीक के अनुसार हैंडसेट में चार कैमरो का सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 108 + 12 + 5 + 5 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हो सकते है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।

कंपनी Samsung Galaxy S24 FE मे लेटेस्ट चिपसेट का इस्तेमाल कर रही है इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 चिपसेट के साथ 3.2 GHz, Octa Core प्रोसेसर देखने को मिलेगा। बात करें स्टोरेज की तो इसमें आपको 12gb रैम प्लस 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। हैंडसेट आपको Android 14 के साथ नजर आएगा।

यह भी पड़े- आ गया सैमसंग का ये धासू स्मार्टफोन जो बन रहा है दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों के लिए चिंता का कारण, जानिए क्या है खास इसमें।

आज के आर्टिकल में आपको Samsung Galaxy S24 FE के बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीद है आपको Samsung Galaxy S24 FE से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह के टेक्नोलॉजी कंटेंट के लिए Jankarimedia पर बने रहे। लेख को यहां तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। वरना पछताना पड़ेगा

Leave a Comment