इस Xiaomi 14 Ultra में मिल रहे हैं 50 मेगापिक्सल के चार कैमरे और 90W की फास्ट चार्जिंग। दूसरी कंपनियां क्यों है चिंता में।

Xiaomi 14 Ultra: ग्लोबली जल्द ही लॉन्च होने जा रही है Xiaomi कंपनी की ये नई सीरीज, जिसमें आपको Xiaomi 14, Xiaomi 14 Ultra और Xiaomi 14 pro स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस सीरीज के हैंडसेट को भारत में भी जल्द लॉन्च करेगी। हालांकि हम आपको इस आर्टिकल में सिर्फ Xiaomi 14 Ultra की स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देंगे।

In Short

• इस मे चार कैमरो का सेटअप दिया है, चारो ही कैमरे 50 मेगापिक्सल के साथ आते है।

• 90W की फास्ट चार्जिंग के साथ वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा रहा है।

• Xiaomi 14 Ultra मे Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 चिपसेट देखने को मिलेगा।

Specifications of Xiaomi 14 Ultra

इस सीरीज के स्मार्टफोन में आपको काफी बढ़िया-बढ़िया फीचर देखने को मिलेंगे, इस सीरीज के Xiaomi 14 स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है वहीं इसके Ultra मॉडल मे चार कैमरो का सेटअप मिल रहा है, हालांकि इसके अलावा फास्ट चार्जिंग बेहतरीन प्रोसेसर और कई सारे कैमरे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं।

Full Specifications

Feature Specification
Fingerprint Sensor In Display
Display 6.73 inch, OLED Screen
Resolution 1440 x 3200 pixels
Pixel Density 515 ppi
HDR Support HDR10+, AI Display Supports
Display Technologies Sunlight Display 3.0, Display Mate A+, Reading Mode 3.0, 360° Ambient Light Sensors 2.0, Curved Display
Glass Corning Gorilla Glass Victus 2
Refresh Rate 144 Hz
Notch Type Punch Hole
Camera 50 MP Quad Rear Camera with OIS
Video Recording 8K UHD
Front Camera 32 MP
LYT-900 Included
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen3
CPU 3.3 GHz, Octa Core
RAM 12 GB
Storage 256 GB Inbuilt
Memory Card Slot Not Supported
Connectivity 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster
Battery Capacity 5180 mAh
Fast Charging 90W Fast Charging
Wireless Charging 50W Wireless Charging
Reverse Charging 15W Reverse Charging
Extra Features No FM Radio, No 3.5mm Headphone Jack

यह भी पड़े- कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आएगा Xiaomi 14, फीचर्स देखकर इंफिनिक्स और लावा जैसी कंपनियों का दिमाग हुआ खराब।

Xiaomi 14 Ultra Display

इस हैंडसेट में 6.73 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, जिसमें आपको OLED पैनल देखने को मिलेगा और 144Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 515ppi की पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलेगी। कंपनी स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल कर रही है।

Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra Camera

कंपनी स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप में HDR, Night Mode 2.0, Ultra Night Photos, Portrait, AI Beauty, AI Smart Slimming, Custom Watermark जैसे काफी बढ़िया फीचर्स दे रही है। इस Xiaomi 14 Ultra मे आपको 50 मेगापिक्सल के 4 कैमरो का सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 8K, 4K, 1080p, 720p के ऑप्शन दिए जा रहे है, इसके अलावा फ्रंट साइड के कमरे में 32 मेगापिक्सल के लेंस का यूज किया जा रहा है।

Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra Connectivity & Features

इस Xiaomi 14 Ultra मे नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए 3G,4G और 5G तीनों का ही सपोर्ट दिया जा रहा है, इसके अलावा हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग, ब्लूटूथ, voLET, WiFi, GPS, IR Blaster जैसी और कई महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी और फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। कंपनी इस हैंडसेट में आपको एफएम रेडियो और 3.5mm हेडफोन जैक नहीं दे रही है।

Xiaomi 14 Ultra Processor & Storage

हाल ही में कई न्यूज़ निकल कर आई है जिसमें इसकी स्टोरेज के बारे में बताया जा रहा है उनके अनुसार Xiaomi 14 Ultra मे 12 जीबी रैम प्लस 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है। हालांकि इसके प्रोसेसर और चिपसेट की खबर सामने आ चुकी है, कंपनी स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 का चिपसेट और 3.3 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। यह प्रोसेसर काफी हैवी सॉफ्टवेयर को बड़ी ही आसानी से हैंडल कर सकता है।

Xiaomi 14 Ultra Battery & Charger

कंपनी ने बैटरी और चार्जिंग यूनिट काफी शानदार दी है, क्योंकि आपको Xiaomi 14 Ultra मे 5180mAh की बैटरी के साथ 90w की फास्ट चार्जिंग मिल रही है, जिसकी वजह से आपके स्मार्टफोन को चार्ज होने में काफी कम समय लगेगा हालांकि इसके अलावा हैंडसेट में आपको रिवर्स चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा।

Xiaomi 14 Ultra

यह भी पड़े- Oppo के इस स्मार्टफोन के लॉन्च से Vivo और Samsung का दिमाग हुआ खराब। जानिए पूरी डिटेल !

Xiaomi 14 Ultra launch date in India

बात करें इसके लॉन्च डेट की तो इस सीरीज के स्मार्टफोन आपको 25 फरवरी को ग्लोबल लॉन्च होते हुए नजर आएंगे।

Xiaomi 14 Ultra price in India

Xiaomi 14 Ultra की ऑफिशियल कीमत कुछ हफ्ते बाद सामने आएगी, लेकिन कुछ लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस हैंडसेट की कीमत आपको 74,990 रुपए देखने को मिल सकती है।

आज के आर्टिकल में आपको Xiaomi 14 Ultra के बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीद है आपको Xiaomi 14 Ultra से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह के टेक्नोलॉजी कंटेंट के लिए Jankarimedia पर बने रहे। लेख को यहां तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment