Vivo Y100 5G स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 और 80W चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ।

Vivo Y100 5G: Vivo लेकर आ चुका है अपना एक और नया जबरदस्त बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन जिसका नाम Vivo Y100 5G है, और ये विवो वाई सीरीज का चोथा मॉडल है। फिलहाल कंपनी ने इस हैंडसेट को इंडोनेशिया में पेश किया है। स्मार्टफोन में बढ़िया डिजाइन के साथ मिल रहे हैं दो धासू कलर ऑप्शन। Vivo Y100 5G की पूरी स्पेसिफिकेशन नीचे दी गई है।

Vivo Y100 5G specification

इस हैंडसेट में काफी बढ़िया स्पेसिफिकेशन देखने को मिल रही है जिसमे एंड्रॉयड 14 के साथ काफी बढ़िया चिपसेट का यूज किया गया है, और इसमें बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग भी दी जा रही है। हैंडसेट के कैमरे को देखे तो Vivo Y100 5G में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। इसके अलावा फ्रंट साइड सेल्फी कैमरे में 8 मेगापिक्सल लेंस का इस्तेमाल किया गया है। अगर आप इस 5G स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो Amazon की ऑफिशल साइट से 21 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

specification

Feature Specification
NETWORK GSM / HSPA / LTE / 5G
LAUNCH Announced: 2024, January 25
Status: Coming soon. Exp. release 2024, February 02
BODY Dimensions: 163.2 x 75.8 x 7.8 mm (6.43 x 2.98 x 0.31 in)
Weight: 185.5 g or 191 g (6.56 oz)
Build: Glass front, plastic or silicone polymer (eco leather) back
SIM: Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
IP54, dust and splash resistant
DISPLAY Type: AMOLED, 1B colors, 120Hz, 1200 nits (peak)
Size: 6.67 inches, 107.4 cm2 (~86.8% screen-to-body ratio)
Resolution: 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~395 ppi density)
PLATFORM OS: Android 14, Funtouch 14
Chipset: Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 (4 nm)
CPU: Octa-core (2×2.2 GHz Cortex-A78 & 6×1.95 GHz Cortex-A55)
GPU: Adreno 613
MEMORY Card slot: No
Internal: 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM
UFS 2.2
MAIN CAMERA Dual: 50 MP, f/1.8, (wide), PDAF
8 MP, f/2.2, (ultrawide)
Features: LED flash, panorama, HDR
Video: 1080p@30fps
SELFIE CAMERA Single: 8 MP, f/1.8, (wide)
Video: 1080p@30fps
SOUND Loudspeaker: Yes, with stereo speakers
3.5mm jack: No
24-bit/192kHz Hi-Res audio
COMMS WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
Bluetooth: 5.0, A2DP, LE
Positioning: GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, QZSS
NFC: Yes
Radio: Unspecified
USB: USB Type-C 2.0, OTG
FEATURES Sensors: Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
BATTERY Type: 5000 mAh, non-removable
Charging: 80W wired, 1-45% in 15 min (advertised)
MISC Colors: Purple Orchid, Black Onyx
Price: About 220 EUR
Disclaimer: We cannot guarantee that the information on this page is 100% correct.

यह भी पड़े- Best 5G Smartphone Under 12000: मिलेगी 6000mAh की बड़ी बैटरी और तीन कैमरो का जबरदस्त सेटअप।

Vivo Y100 5G Design

कंपनी हैंडसेट में काफी बढ़िया डिजाइन के साथ केवल दो कलर ऑप्शन दे रही हैं जिसमें Purple Orchid और Black Onyx शामिल है। फ्रंट साइड में कंपनी ने ग्लास का यूज किया है और स्मार्टफोन की बॉडी में प्लास्टिक और सिलिकॉन पॉलीमर का इस्तेमाल किया गया है। Vivo Y100 5G मे IP54 की रेटिंग भी मिल रही है जिसकी वजह से स्मार्टफोन डस्ट और वॉटरप्रूफ हो जाता है।

Vivo Y100 5G

Vivo Y100 5G Display

कंपनी हैंडसेट में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले का यूज कर रही है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। स्क्रीन में 1080×2400 px रेजोल्यूशन और 395ppi की पिक्सल डेंसिटी दी जा रही है। इसके अलावा स्मार्टफोन को तेज रोशनी में चलाने के लिए 1200 Nits की पिक ब्राइटनेस मिल रही है। इस जबरदस्त AMOLED स्क्रीन में 100 करोड़ कलर का सपोर्ट दिया जा रहा है।

Vivo Y100 5G Camera

Vivo Y100 5G मे काफी बढ़िया कैमरे दिए जा रहे है जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। इसके प्राइमरी और सेल्फी कैमरे में 1080p @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग करने का ऑप्शन मिल रहा है। इसके अलावा एलईडी फ्लैशलाइट भी दी गई है।

Vivo Y100 5G Connectivity & Audio

इसमें आपको stereo speakers, इनडिस्प्ले Fingerprint और फेस अनलॉक जैसे फीचर दिए गए हैं। साथ ही इस हैंडसेट में GPS, Wi-Fi, hotspot, Bluetooth, OTG ,USB Type-C 2.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी है। इसके अलावा नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए 2G, 3G, 4G और 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिल रहा है।

Vivo Y100 5G Processor & Storage

स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड है जिसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ Octa-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
हैंडसेट की स्टोरेज के बारे में बात करें तो इसमें 8 जीबी LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक की क्षमता वाले UFS 2.2 फ्लैश ड्राइव स्टोरेज का यूज किया गया है। जिसको माइक्रोएसडी मेमोरी कार्ड के सपोर्ट से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Vivo Y100 5G Battery & Charger

इस Vivo Y100 5G में 5000 mAh की Li-Polymer बैटरी देखने को मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए फोन में 80W की फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया जा रहा है। इस 80W के एडाप्टर से इस हैंडसेट को 0% से 50% तक चार्ज होने में 18 मिनट का समय लगेगा।

यह भी पड़े- Best 5G Smartphone Under 12000: यहां पर मिल रहे हैं कम कीमत में जबरदस्त स्मार्टफोन।

Vivo Y100 5GVivo Y100 5G launch date in India

कंपनी द्वारा ऑफीशियली इस हैंडसेट को इंडोनेशिया में रिलीज किया गया है हालांकि भारत में स्मार्टफोन की लॉन्च डेट 2 फरवरी 2024 देखने को मिल सकती है।

Vivo Y100 5G price in India

जैसे कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि इस फोन को इंडोनेशिया में पेश किया गया है वहां पर इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 256 डॉलर है यानी की भारत के 20 हजार रुपए के आसपास और इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22 हजार है।

हम आशा करते हैं Vivo Y100 5G की specification से जुड़ी आपको सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी अगर आपको दी हुई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment