इस 108 MP वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, होता है सिर्फ 30 मिनट में 80% चार्ज।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: दोस्तों अगर आप वनप्लस के स्मार्टफोन पसंद करते हैं तो हम इस आर्टिकल में आपके लिए लेकर आए हैं जबरदस्त डिस्काउंट के साथ मिलने वाला वनप्लस का OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा और 67 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा रहा है, इस जबरदस्त डील और हैंडसेट की स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने के लिए अंत तक बने रहे।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Offer

जब से ये हैंडसेट लॉन्च हुआ है तब से इस पर कई जबरदस्त डिस्काउंट देखने को मिले हैं। कंपनी की ओर से इस बार भी काफी बढ़िया डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। फिलहाल इस OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार रुपए है, लेकिन इस डील में आपको 2000 रुपए का जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है, और इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

चलिए जानते हैं इस OnePlus Nord CE 3 Lite 5G पर 2000 रुपए तक का डिस्काउंट कैसे मिल सकता है। 1000 रुपए का डिस्काउंट आपको कूपन कार्ड पर मिलेगा और 1000 रुपए का एक और डिस्काउंट ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने पर मिलेगा। अगर आपके पास ये फोन पहले से ही है तो आप इसके एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं जिस पर आपको 18,950 रुपएतक की छूट मिलेगी। डिस्काउंट में मिलने वाला ये OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन की कीमत कंपनी द्वारा कभी भी बदली जा सकती है, क्योंकि यह ऑफर काफी सीमित समय के लिए आते है।

Full Specifications

Feature Specification
GENERAL Country of Origin: India
Sim Type: Dual Sim, GSM+GSM (Hybrid Slot)
Dual Sim: Yes
Sim Size: Nano SIM
Device Type: Smartphone
Release Date: April 04, 2023
DESIGN Dimensions: 76 x 165.5 x 8.3 mm
Weight: 195 g
Colors: Pastel Lime, Chromatic Gray
DISPLAY Type: Color IPS Screen (1B Colors)
Touch: Yes, 240 Hz Touch Sampling Rate
Size: 6.72 inches, 1080 x 2400 pixels, 120 Hz
Aspect Ratio: 20:9
PPI: ~ 391 PPI
Screen to Body Ratio: ~ 87.1%
Glass Type: Corning Gorilla Glass
Features: Support sRGB, Display P3, 550 nits (typ), 680 nits (peak)
Notch: Yes, Punch Hole
MEMORY RAM: 8 GB
Expandable RAM: Upto 8 GB Extra Virtual RAM
Storage: 128 GB
Storage Type: UFS 2.2
Card Slot: Yes, (Hybrid Slot), upto 1 TB
CONNECTIVITY GPRS: Yes
EDGE: Yes
3G: Yes
4G: Yes
5G: Yes
5G Bands: SA: n1/3/5/8/40/41/77/78/28A(703~733MHz), NSA: n1/3/41/78
VoLTE: Yes, Dual Stand-By
Wifi: Yes, with wifi-hotspot
Wifi Version: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, 2.4G/5G
Bluetooth: Yes, v5.1, A2DP, LE, aptX HD
USB: Yes, USB-C v2.0
USB Features: USB on-the-go
EXTRA GPS: Yes, with GPS, BDS, GLONASS, GALILEO, QZSS
Fingerprint Sensor: Yes, Side
Face Unlock: Yes
Sensors: Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass
3.5mm Headphone Jack: Yes
Water Resistance: Yes
IP Rating: IP55
Dust Resistant: Yes
Extra Features: Dual Stereo Speakers, Noise cancellation support
CAMERA Rear Camera: 108 MP 1/1.67″, 0.64µm, PDAF f/1.8 (Wide Angle)
2 MP f/2.4 (Macro)
2 MP f/2.4 (Depth Sensor) with autofocus
Features: AI Scene Enhancement, Dual-view Video, HDR, Nightscape, Portrait mode, Pano, Macro, Slo-mo, Time-lapse, Text-scanner, Retouching, Filters
Video Recording: 1080p @ 30 fps FHD
Flash: Yes, LED
Front Camera: Punch Hole 16 MP f/2 (Wide Angle) with Screen Flash
Front Video Recording: 1080p @ 30 fps FHD
TECHNICAL OS: Android v13
Custom UI: OxygenOS 13.1
Chipset: Qualcomm Snapdragon 695 5G
CPU: 2.2 GHz, Octa Core Processor
Core Details: 2×2.2 GHz Kryo 660 Gold & 6×1.7 GHz Kryo 660 Silver
GPU: Adreno 619
Java: No
Browser: Yes, supports HTML5
MULTIMEDIA Email: Yes
Music: Decoder: MP3, AMRNB, AMRWB, AAC, G711-ALAW, G711-MLAW, VORBIS, OPUS, RAW, FLAC, GSM, Encoder: AAC, AMRNB, AMRWB, FLAC, OPUS
Video: H.264, HEVC, VP9, VP8, AV1, MPEG4, 3GPP
FM Radio: No
Document Reader: Yes

यह भी पड़े- Vivo Y100 5G स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 और 80W चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Design

ये स्मार्टफोन 195 ग्राम वजन के साथ आता है, फोन के दो कलर ऑप्शन दिए जा रहे हैं जिसमें Pastel Lime और Chromatic Gray शामिल है। फोन की फ्रेम और बॉडी में प्लास्टिक का यूज किया गया है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G मे IP55 की रेटिंग भी मिल रही है जिसकी वजह से स्मार्टफोन थोड़ा बहुत डस्ट और वॉटरप्रूफ हो जाता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Display

कंपनी हैंडसेट में 6.72 इंच की IPS डिस्प्ले का यूज कर रही है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। स्क्रीन में 1080×2400 px रेजोल्यूशन और 391ppi की पिक्सल डेंसिटी दी जा रही है। इसके अलावा स्मार्टफोन को तेज रोशनी में चलाने के लिए 680 Nits की पिक ब्राइटनेस मिल रही है। इस जबरदस्त IPS स्क्रीन में 100 करोड़ कलर का सपोर्ट दिया जा रहा है। इसके अलावा स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass का इस्तेमाल किया गया है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Camera

इस स्मार्टफोन में 108 MP का प्राइमरी कैमरा + 2 MP के दो कैमरे दिये गए है और प्राइमरी कैमरे में 1080p @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग करने का ऑप्शन मिल रहा है। इसके अलावा फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है। कैमरे में कई सारे फीचर्स दिए जा रहे हैं जिसमें AI Scene Enhancement, Dual-view Video, HDR, Nightscape, Portrait mode, Pano, Macro, Slo-mo, Time-lapse, Text-scanner, Retouching, Filters शामिल है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Connectivity & Features

हैंडसेट के नेटवर्क कनेक्टिविटी के बारे में बात करें तो इसमें 2G 3G 4G और 5G नेटवर्क का सपोर्ट दिया जा रहा है, इसके साथ ही 5G में 12 बैंड्स का सपोर्ट मिलेगा। कुछ और कनेक्टिविटी की बात करें तो 3.5mm Headphone Jack, Wi-Fi, hotspot, USB, bluetooth, GPS, face lock, fingerprint sensor मिल रहे है। इन सब के अलावा स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर्स भी दिया जा रहा है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Processor & Storage

स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड है जिसमें Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट के साथ 2.2 GHz, Octa-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
हैंडसेट की स्टोरेज के बारे में बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक की क्षमता वाले UFS 2.2 फ्लैश ड्राइव स्टोरेज का यूज किया गया है। हैंडसेट में रेम बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया जा रहा है, जिसकी रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Battery & Charger

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन मे 5000 mAh की काफी पावरफुल बैटरी दी जा रही है, जिसको फास्ट चार्ज करने के लिए 67W की फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया जा रहा है। 67W की फास्ट चार्जिंग की मदद से स्मार्टफोन को 0% से 80% तक चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगता है। फास्ट चार्जिंग के साथ इसमें आपको रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया जा रहा है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

यह भी पड़े- Best 5G Smartphone Under 12000: मिलेगी 6000mAh की बड़ी बैटरी और तीन कैमरो का जबरदस्त सेटअप।

डील की ज्यादा जानकारी जानने के लिए आप Amazon की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं। हम आशा करते हैं OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की specification और डिस्काउंट से जुड़ी आपको सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी अगर आपको दी हुई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment