Tecno Spark 20 में मिल रहा है 32MP का सेल्फी कैमरा और 16GB रैम के साथ iPhone वाली डिजाइन।

Tecno Spark 20: इतनी कम कीमत में इतने जबरदस्त फीचर्स भरोसा ही नहीं होगा, जानिए क्या है खास इस iphone जैसे दिखने वाले स्मार्टफोन में। दोस्तों अगर आप लेना चाह रहे है कम कीमत में जबरदस्त फीचर वाला स्मार्टफोन तो टेक्नो लेकर आ रहा है एक धासू स्मार्टफोन जो लॉन्च होते ही मचा देगा इंडिया में तहलका। हालांकि Tecno Spark 20 को 2023 के दिसंबर में पेश किया गया था, और अब जाकर इस फोन की इंडिया में लॉन्च डेट फाइनल हो चुकी है।

Specifications of Tecno Spark 20

इस स्मार्टफोन में कीमत के हिसाब से कंपनी भर भर के फीचर्स दे रही है, क्योंकि इस रेंज में इतने जबरदस्त फीचर्स कम ही देखने को मिलते हैं। इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा साथ ही फ्रंट साइड में 32 मेगापिक्सल का कैमरा का यूज किया गया है और इसके अलावा फास्ट चार्जिंग, 16GB रैम का सपोर्ट भी दिया जा रहा है।

Full Specifications 

Feature Specification
GENERAL Sim Type: Dual Sim, GSM+GSM
Dual Sim: Yes
Sim Size: Nano+Nano SIM
Device Type: Smartphone
Release Date: December 01, 2023
DESIGN Dimensions: 75.6 x 163.69 x 8.45 mm
Colors: Gravity Black, Cyber White, Neon Gold, Magic Skin 2.0
DISPLAY Type: Color IPS LCD Screen (16M Colors)
Touch: Yes
Size: 6.6 inches, 720 x 1612 pixels, 90 Hz
Aspect Ratio: 20.5:9
PPI: ~ 267 PPI
Screen to Body Ratio: ~ 90.52%
Notch: Yes, Punch Hole
MEMORY RAM: 8 GB
Expandable RAM: Upto 8 GB Extra Virtual RAM
Storage: 256 GB
Card Slot: Yes
CONNECTIVITY GPRS: Yes
EDGE: Yes
3G: Yes
4G: Yes
VoLTE: Yes
Wifi: Yes, with wifi-hotspot
Wifi Version: WIFI 2.4+5GHz
Bluetooth: Yes, v5.2
USB: Yes, USB-C v2.0
USB Features: USB on-the-go, USB Charging
EXTRA GPS: Yes, with A-GPS
Fingerprint Sensor: Yes, Side
Face Unlock: Yes
Sensors: Accelerometer, Proximity, Ambient Light Sensor, G-Sensor
3.5mm Headphone Jack: Yes
NFC: Yes
Splash Resistant: Yes
IP Rating: IP53
Dust Resistant: Yes
Extra Features: Dual Stereo Speakers
CAMERA Rear Camera: 50 MP (Main) (Ai Lens) with autofocus
Video Recording: 1080p @ 30 fps FHD
Flash: Yes, Quad-LED
Front Camera: Punch Hole 32 MP with LED Flash
Front Video Recording: 1080p @ 30 fps FHD
TECHNICAL OS: Android v13
Custom UI: HiOS 13
Chipset: MediaTek Helio G85
CPU: 2 GHz, Octa Core Processor
Core Details: 2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55
GPU: Mali-G52 MC2
Java: No
Browser: Yes
MULTIMEDIA Email: Yes
Music: Yes
Video: Yes
FM Radio: Yes
Document Reader: Yes
BATTERY Type: Non-Removable Battery
Size: 5000 mAh, Li-Po Battery
Fast Charging: Yes, 18W Fast Charging
Talk Time: 53 hours

यह भी पड़े- इस 108 MP वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, होता है सिर्फ 30 मिनट में 80% चार्ज।

Tecno Spark 20 Design

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अट्रैक्टिव बनाने के लिए iPhone की डिजाइन का इस्तेमाल किया है। स्मार्टफोन के चार कलर ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं जिसमें Gravity Black, Cyber White, Neon Gold, Magic Skin 2.0 शामिल है। हैंडसेट में पंच होल के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा रहा है, जो इस स्मार्टफोन को ओवरऑल काफी बढ़िया बना रहा है।

Tecno Spark 20 Display

टेक्नो अपने इस Tecno Spark 20 स्मार्टफोन में काफी बढ़िया डिस्प्ले दे रहा है। इसमें 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन का यूज किया गया है, जिसमें 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 267 ppi की पिक्सल डेंसिटी दी जा रही हैं। इसके अलावा स्क्रीन टू बॉडी रेशों 90.52% है जो की कीमत के हिसाब से बहुत ही बढ़िया है।

Tecno Spark 20

Tecno Spark 20 Camera

कंपनी स्मार्टफोन में काफी कम कीमत में काफी बढ़िया कैमरा सेटअप दे रही हैं, इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक Ai कैमरा दिया गया है साथ ही एलईडी फ्लैशलाइट का भी यूज देखने को मिलेगा। इसके अलावा Tecno Spark 20 स्मार्टफोन में चार चांद लगाने का काम इसके फ्रंट कैमरे ने किया है जिसमें आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है।

Tecno Spark 20 Connectivity & Features

कंपनी हैंडसेट में लगभग सारे ही कनेक्टिविटी के ऑप्शन दे रही है। इस Tecno Spark 20 में 2G,3G,4G, Wi-Fi hotspot, Bluetooth, USB, VoLTI, FM radio, 3.5 mm headphone jack, face unlock, side mounted fingerprint sensor जैसी सारी कनेक्टिविटी और फीचर्स दिए जा रहे हैं।

Tecno Spark 20 Processor & Storage

इसके प्रोसेसर और चिपसेट की बात करें तो फोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ 2 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। आपको ये Tecno Spark 20 हैंडसेट एंड्रॉयड v13 के साथ नजर आएगा। हैंडसेट की स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफोन 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी रैम को आप 8GB तक और बढ़ा सकते हैं यानी की आपको टोटल 16GB रैम मिल रही है।

Tecno Spark 20 Battery & Charger

कंपनी स्मार्टफोन में 5000 mAh Lithium-ion की काफी बढ़िया बैटरी दे रही है, जिसको फास्ट चार्ज करने के लिए Tecno Spark 20 में 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा रहा है। बैटरी बैकअप के मामले में इस फोन से आप नॉनस्टॉप 53 घंटे तक कॉल पर बात कर सकते हैं।

Tecno Spark 20

Tecno Spark 20 launch date in India

कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को 30 जनवरी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। टेक्नो ने Tecno Spark 20 को ऑफीशियली अमेजॉन पर लिस्ट कर दिया है, लेकिन इस स्मार्टफोन की सेल 2 फरवरी से चालू होगी।

Tecno Spark 20 price in India

कंपनी ने ऑफीशियली हैंडसेट को लिस्ट करते हुए स्मार्टफोन की कीमत के बारे में भी बताया है, इस Tecno Spark 20 के 8GB रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की शुरुआती कीमत 10,499 रुपए देखने को मिलेगी।

यह भी पड़े- Vivo Y100 5G स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 और 80W चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ।

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो Amazon की ऑफिशल साइट पर जाकर स्मार्टफोन को बुक कर सकते हैं। हम आशा करते हैं Tecno Spark 20 की स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी आपको सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी अगर आपको दी हुई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment