32MP का सेल्फी कैमरा और 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ हुआ लॉन्च Infinix Hot 40i, जानिए स्पेसिफिकेशन और कीमत।

Infinix Hot 40i Launched in India: इंफिनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन को 16 फरवरी को भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम है Infinix Hot 40i, कई समय से इस स्मार्टफोन के लीक्स न्यूज वेबसाइट और सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे थे। लेकिन अब लॉन्च के बाद इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन और सेल से संबंधित सारी जानकारी सामने आ चुकी है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

Highlights

• Infinix Hot 40i मे कंपनी आपको HD+ IPS LCD स्क्रीन दे रही है।

• इंफिनिक्स हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग के लिए 18W का सपोर्ट दे रही है।

• स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ, कैमरा सेटअप दिया जा रहा है।

Specifications of Infinix Hot 40i

कंपनी स्मार्टफोन में 6.6 इंच की स्क्रीन में आपको 480 Nits ब्राइटनेस का सपोर्ट दे रही है। हैंडसेट में ड्यूल कैमरा सेटअप और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, इसके अलावा डेडीकेटेड SD कार्ड का स्लॉट भी मिल जाता है। Infinix Hot 40i मे साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट और रिवर्स चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं।

Full Specifications

Feature Specification
Display Size: 6.6 inches
Type: IPS Screen
Resolution: 720 x 1612 pixels
PPI: 269 ppi
Brightness: up to 480 NITS
Color Contrast Ratio: 1500:1
Protection: Panda Glass
Refresh Rate: 90 Hz
Touch Sampling Rate: 180 Hz
Notch: Punch Hole
Camera Dual Rear Camera: 50 MP + 0.08 MP
Video Recording: 1080p @ 30 fps FHD
Front Camera: 32 MP
Technical Chipset: Unisoc T606
CPU: 1.6 GHz, Octa Core Processor
RAM: 8 GB + 8 GB Virtual RAM
Inbuilt Memory: 256 GB
Memory Card Slot: Dedicated, up to 1 TB
Connectivity 4G: Yes
VoLTE: Yes
Bluetooth: v5.0
WiFi: Yes
USB: USB-C v2.0
Battery Type: 5000 mAh
Fast Charging: 18W
Reverse Charging: Yes

यह भी पड़े- Moto G04 मे मिल रहे है इतनी कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स, मिलेगी 8GB रैम और 15W की फास्ट चार्जिंग।

In Box

In-Box Contents Description
Handset The main device
Adaptor Power adaptor for charging
Type-C Cable Cable for data transfer and charging
TPU Case Protective case for the handset
Sim Ejector Pin Tool for ejecting the SIM card
Quick Start Guide Guide for quick setup and usage
Warranty Card Card providing warranty information

Infinix Hot 40i Design

 Design

Value
Thickness 8.3 mm
Dimensions 75.6 x 163.6 x 8.3 mm
Weight 190 g
Bezel less No
Colors Starlit Black, Palm Blue, Horizon Gold, Starfall Green

Infinix Hot 40i Display

Infinix Hot 40i की स्क्रीन को देखें तो इसमें आपको 6.6 इंच HD+ IPS LCD स्क्रीन मिलने वाली है, जिसमें आपको पंच होल का यूज भी देखने को मिलेगा। इसमें आपको 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 269ppi का पिक्सल डेंसिटी दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने स्मार्टफोन में Panda Glass Protection का इस्तेमाल किया है।

Infinix Hot 40i

Infinix Hot 40i Camera

कंपनी ने कम कीमत में बढ़िया कैमरा क्वालिटी दी है। हैंडसेट में आपको बैकसाइड में दो कैमरे का सेटअप मिल रहा है, जिसमें से एक 50 मेगापिक्सल का कैमरा है और दूसरा Ai कैमरा दिया जा रहा है। फ्रंट साइड में पंच होल के बीच 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिल रहा है। Infinix Hot 40i के बैक और सेल्फी दोनों ही कैमरो में 1080p @ 30 fps FHD पर वीडियो रिकॉर्डिंग करने का ऑप्शन दिया जा रहा है।

Infinix Hot 40i

Infinix Hot 40i Connectivity & Features

स्मार्टफोन के नेटवर्क कनेक्टिविटी के बारे में बात करें तो इसमें आपको केवल 2G, 3G और 4G का ही सपोर्ट देखने को मिल रहा है। फीचर्स के मामले में इस मोबाइल में गेम खेलने के लिए कंपनी ने Game Boost Technology, DTS Surround Sound फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा ब्लूटूथ, फेस लोक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट, एफएम रेडियो जैसे सारे फीचर्स दिए जा रहे हैं।

Infinix Hot 40i Processor & Storage

कंपनी ने Infinix Hot 40i मे 1.6 GHz, Octa Core प्रोसेसर के साथ Unisoc T606 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसकी मदद से आप मल्टीटास्किंग वगैरा बड़े ही आसानी से कर सकते है। हैंडसेट में आपको 8GB रैम 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसकी रैम को 16GB तक बढ़ाने का ऑप्शन मिल रहा है।

Infinix Hot 40i

Infinix Hot 40i Battery & Charger

इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिल रही है जिसको फास्ट चार्ज करने के लिए फोन में 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा रहा है। फास्ट चार्जिंग के अलावा आपको Infinix Hot 40i में रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया जा रहा है, जिसकी मदद से आप दूसरे स्माटफोन को भी चार्ज कर सकते हैं।

Infinix Hot 40i

Infinix Hot 40i Sales Start

कंपनी द्वारा स्मार्टफोन को भारत में ऑफीशियली लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन इस स्मार्टफोन की अभी तक सेल शुरू नहीं हुई है। Infinix Hot 40i की सेल 21 फरवरी से चालू हो जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप Flipkart की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Infinix Hot 40i price in India

जैसे कि हमने आपको बताया फोन लॉन्च हो चुका है, लेकिन सेल शुरू नहीं हुई है पर स्मार्टफोन की कीमत सामने आ चुकी है, कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपए रखी है। हालांकि आप इस पर फ्लिपकार्ट का एक्सेस क्रेडिट कार्ड लगाकर 1,450 रुपए का डिस्काउंट ले सकते है।

यह भी पड़े- Redmi A3 price in India, इतनी कम कीमत में 5000mAh की बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर।

आज के आर्टिकल में आपको Infinix Hot 40i और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीद है आपको Infinix Hot 40i से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह के टेक्नोलॉजी कंटेंट के लिए Jankarimedia पर बने रहे। लेख को यहां तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment