Moto G04 मे मिल रहे है इतनी कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स, मिलेगी 8GB रैम और 15W की फास्ट चार्जिंग।

Moto G04: भारतीय ग्राहकों के लिए Moto G04 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च। मोटरोला कंपनी ने इस हैंडसेट की कीमत भारतीय ग्राहकों के लिए काफी कम रखी है। कंपनी इस हैंडसेट में ज्यादा रैम के साथ काफी बढ़िया फीचर्स मोहैया करवा रही है। हालांकि ये एक 4G स्मार्टफोन होने वाला है।

In Short

• इस रेंज के स्मार्टफोन में कंपनी ने IPS LCD स्क्रीन के साथ पंच होल का यूज किया है।

• हैंडसेट में आपको 4GB रैम मिलेगी जिसको 8GB तक बढ़ाने का ऑप्शन दिया जा रहा है।

• आपको इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा रही है।

Information Description
Available Colors Concord Black, Sea Green, Satin Blue, Sunrise Orange
Launch Date in India 15 फरवरी 2024 (15th February 2024)
Price Below ₹8,000

Specifications of Moto G04

कंपनी ने स्मार्टफोन को कम बजट वाले ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है, जिसमें कंपनी आपको कम कीमत में बढ़िया फीचर्स दे रही है। Moto G04 मे आपको मिलता है साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसे कई फीचर्स। फोन में आपको 4GB रैम प्लस 64GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा एक टीबी तक का SD कार्ड लगाने का सपोर्ट भी मिल रहा है।

Full Specifications

Feature Specification
General Android v14
Thickness: 7.99 mm
Weight: 178.8 g
Fingerprint Sensor: Side
Display Type: IPS LCD Screen
Size: 6.56 inches
Resolution: 720 x 1600 pixels
PPI: 266 ppi
Refresh Rate: 90 Hz
Notch: Punch Hole
Camera Rear Camera: 16 MP
Video Recording: 1080p @ 30 fps FHD
Front Camera: 5 MP
Technical Chipset: Unisoc T606
CPU: 1.6 GHz, Octa Core Processor
RAM: 4 GB + 4 GB Virtual RAM
Inbuilt Memory: 64 GB
Memory Card Slot: Dedicated, up to 1 TB
Connectivity 4G: Yes
VoLTE: Yes
Bluetooth: v5.0
WiFi: Yes
USB: USB-C v2.0
Battery Type: 5000 mAh, Non-removable
Fast Charging: 15W

यह भी पड़े- Redmi A3 price in India, इतनी कम कीमत में 5000mAh की बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर।

In Box

In-Box Contents Description
Handset The main device
10W Charger Charger for powering up the device
USB Type-C Cable Cable for data transfer and charging
Guides Instructional guides and manuals
Sim Tool Tool for ejecting the SIM card
Protective Cover Cover for protecting the device
Protective Film Film for screen protection

Moto G04 Design

कंपनी ने स्मार्टफोन के फ्रंट साइड में गिलास का इस्तेमाल किया है, उसके साथ स्मार्टफोन की बॉडी और बैक साइड में आपको बढ़िया क्वालिटी का प्लास्टिक का यूज देखने को मिलेगा। स्मार्टफोन के आपको टोटल चार कलर ऑप्शन देखने को मिल रहे है।

Moto G04 Display

मोटरोला ने इस स्मार्टफोन में बढ़िया यूजर एक्सपीरियंस के लिए 6.56 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी है। जिसमें आपको 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 266ppi की पिक्सल डेंसिटी दी जा रही है। स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशों 89.5% का है, जो की कीमत के हिसाब से काफी कम स्मार्टफोनो में देखा जाता है। इस स्मार्टफोन में लगी हुई डिस्प्ले स्क्रीन 16 लाख कलर को सपोर्ट करती है।

Moto G04

Moto G04 Camera

कंपनी इस हैंडसेट में सिंगल कैमरा दे रही हैं जिसके साथ आपको एलईडी फ्लैशलाइट मिल जाएगी। स्मार्टफोन के रियर में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है, और इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है। Moto G04 के रियर कैमरे में Portrait, Photo, Night Vision, HDR, Leveler, Timer, Assistive Grid, Watermark, Video Features: Video Timelapse, Snap in Video Recording जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए जा रहे हैं।

Moto G04 Connectivity & Features

Moto G04 मे आपको IP53 की रेटिंग दी जा रही है, जिसकी मदद से आपका फोन वोटर रेजिस्टेंस बना रहेगा।
इसमें आपको जीपीएस, ब्लूटूथ, फैशन लॉक साइड, माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहे है। और स्मार्टफोन में आपको सिंगल स्पीकर ही मिल रहा है, लेकिन सिंगल स्पीकर में आपको Dolby Atmo का सपोर्ट मिल रहा है, जिसकी वजह से सिंगल स्पीकर भी काफी बढ़िया साउंड देता है।

Moto G04

Moto G04 Processor & Storage

Moto G04 हैंडसेट के चिपसेट की बारे में बात करें तो कंपनी इसमें Unisoc का T606 चिपसेट दे रही है। और इसके प्रोसेसर को देखे तो इसमें 1.6 GHz, Octa Core का प्रोसेसर मिल रहा है। कंपनी ने कीमत के हिसाब से काफी बढ़िया प्रोसेसर देने की कोशिश की है।

Moto G04

Moto G04 Battery & Charger

कंपनी द्वारा स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी जा रही है, जिसमें आपको 15W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल रहा है। इस बैटरी से आप कम से कम 18 से 20 घंटे तक की वीडियो बिना किसी रूकावट के देख सकते है।

Moto G04

Moto G04 price in India

कंपनी ने स्मार्टफोन के 4GB रैम प्लस 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपए रखी है और इसके 8GB रैम प्लस 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए रखी है।

Moto G04 Launch date in India

कंपनी ने ऑफिशियली इस Moto G04 स्मार्टफोन को 15 फरवरी 2024 को भारत में लॉन्च कर दिया है, हालांकि स्मार्टफोन की सेल अभी लाइव नहीं हुई है स्मार्टफोन की ये सेल 22 फरवरी दोपहर 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप Flipkart की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यह भी पड़े- itel P55 हुआ और भी सस्ता। इतनी कम कीमत वाले स्मार्टफोन में मिल रहा है 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी।

आज के आर्टिकल में आपको Moto G04 और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीद है आपको Moto G04 से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह के टेक्नोलॉजी कंटेंट के लिए Jankarimedia पर बने रहे। लेख को यहां तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment