गेमिंग की दुनिया में तहलका मचाने आ गया है, Tecno Pova 6 Pro जिसमें मिल रहा है अभी तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर।

Tecno Pova 6 Pro: जो लोग कम कीमत में बेहतरीन गेमिंग स्माटफोन ढूंढ रहे हैं उनके लिए टेक्नो लेकर आ रहा है एक जबरदस्त गेमिंग स्माटफोन। टेक्नो की Pova सीरीज गेमिंग स्माटफोन के लिए जाने जाती है, इसी सीरीज में एक और स्मार्टफोन जल्द ही आने वाला है। जिसमें आपको Octa Core का काफी फास्ट प्रोसेसर के साथ ज्यादा रैम का सपोर्ट दिया जाएगा। इस Tecno Pova 6 Pro गेमिंग स्माटफोन की कई सारी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। जाने पूरी डिटेल विस्तार से।

महत्वपूर्ण सूचना: दी हुई जानकारी पर पूर्णता विश्वास नहीं किया जा सकता क्योंकि यह जानकारी कंपनी ने ऑफीशियली अनाउंस नहीं करी है जिसकी वजह से फोन लॉन्च होते समय हैंडसेट में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Full Specifications

Feature Specification
GENERAL Sim Type: Dual Sim, GSM+GSM
Dual Sim: Yes
Sim Size: Nano+Nano SIM
Device Type: Smartphone
Release Date: March 1, 2024 (Expected)
DESIGN Dimensions: 168.5 x 76.5 x 9 mm (6.63 x 3.01 x 0.35 in)
Colors: Dark Illusion, Silver Fantasy, Free Fire Edition
DISPLAY Type: Color IPS Screen (16M Colors)
Touch: Yes, 240 Hz Touch Sampling Rate
Size: 6.78 inches, 1080 x 2460 pixels, 120 Hz
Aspect Ratio: 20.5:9
PPI: ~ 396 PPI
Screen to Body Ratio: ~ 84.7%
Features: Screen Brightness 480 NITS
Notch: Yes, Punch Hole
MEMORY RAM: 8 GB
Expandable RAM: Upto 8 GB Extra Virtual RAM
Storage: 256 GB
Card Slot: Yes, upto 1 TB
CONNECTIVITY GPRS: Yes
EDGE: Yes
3G: Yes
4G: Yes
5G: Yes
VoLTE: Yes, Dual Stand-By
Wifi: Yes, with wifi-hotspot
Bluetooth: Yes
USB: Yes, USB-C v2.0
USB Features: USB on-the-go, USB Charging
EXTRA GPS: Yes
Fingerprint Sensor: Yes, Side
Face Unlock: Yes
3.5mm Headphone Jack: Yes
NFC: Yes
Extra Features: Dolby Atmos
CAMERA Rear Camera: 108 MP PDAF (Wide Angle), 0.08 MP (Depth Sensor) with autofocus
Features: Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus
Video Recording: 1440p @ 30 fps QHD, 1080p @ 30 fps FHD
Flash: Yes, Dual LED
Front Camera: Punch Hole 32 MP with Flash
Front Video Recording: 1080p @ 30 fps FHD
TECHNICAL OS: Android v14
Chipset: Mediatek Dimensity 7200
CPU: 2.8 GHz, Octa Core Processor
Core Details: 2.8GHz×2+2.0GHz×6
GPU: Mali G610
Java: No
Browser: Yes
MULTIMEDIA Email: Yes
Music: MP3, AAC, AMR, MID, FLAC, OGG, 3GPP
Video: MP4, 3GP, FLV, WEBM
FM Radio: Yes
Document Reader: Yes
BATTERY Type: Non-Removable Battery
Size: 5000 mAh
Fast Charging: Yes, 80W
Reverse Charging: Yes, 10W

यह भी पड़े- इस Tecno Pova 6 स्मार्टफोन में मिल रही है अभी तक की सबसे बड़ी बैटरी जो होती है सिर्फ 35 मिनट में 50% चार्ज।

Tecno Pova 6 Pro Display

टेक्नो अपने इस Tecno Pova 6 Pro स्मार्टफोन में काफी बढ़िया डिस्प्ले दे रहा है। इसमें 6.78 इंच की IPS स्क्रीन का यूज किया गया है, जिसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 396 ppi की पिक्सल डेंसिटी दी जा रही है। इसके अलावा स्क्रीन टू बॉडी रेशों 84.7% है जो की कीमत के हिसाब से बहुत ही बढ़िया है।

Tecno Pova 6 ProTecno Pova 6 Pro Camera

गेमिंग फीचर के साथ इस Tecno Pova 6 Pro स्मार्टफोन में काफी बढ़िया ड्यूल कैमरा सेटअप भी दिया जा रहा है, जिसमें 108 + 0.08 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया जा रहा है, और फ्रंट साइड में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरे का यूज देखने को मिलेगा। प्राइमरी कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए 1440p @ 30 fps और 1080p @ 30 fps का सपोर्ट दिया जा रहे है। इसके अलावा Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus जैसे कैमरे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं।

Tecno Pova 6 Pro Connectivity & Features

कंपनी द्वारा इस हैंडसेट में गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए Dolby Atmos का यूज किया जा रहा है, इसके साथ इस Tecno Pova 6 Pro मे Wi-Fi, hotspot GPS, Bluetooth, FM radio, 3.5 mm headphone jack, NFC, face unlock, fingerprint sensor जैसी सारी कनेक्टिविटी दी जा रही है। इसके अलावा नेटवर्क कनेक्शन के बारे में बात करें तो हैंडसेट में 2G,3G,4G और 5G का सपोर्ट मिलेगा।

Tecno Pova 6 Pro Processor

टेक्नो ने इस स्मार्टफोन को गेमिंग के हिसाब से ही बनाया है इसलिए इस स्मार्टफोन में काफी बढ़िया प्रोसेसर का यूज किया जा रहा है, और स्टोरेज भी काफी ज्यादा दी जा रही है। इस Tecno Pova 6 Pro मे Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट के साथ 2.8 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी वजह से आप इस स्मार्टफोन में काफी हैवी सॉफ्टवेयर और गेम्स को बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।

Tecno Pova 6 Pro Storage

इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, जिसकी रैम को 8GB तक बढ़ाने का ऑप्शन दिया जा रहा है यानी की स्मार्टफोन में टोटल 16GB रैम दी जा रही है।

Tecno Pova 6 Pro Battery & Charger

हैंडसेट में कंपनी 5000 mAh की काफी बढ़िया बैटरी दे रही है, जिसकी वजह से आप स्मार्टफोन को काफी लंबे समय तक चला पाएंगे इसके साथ Tecno Pova 6 Pro में आपको 80W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा रहा है जिसकी मदद से आपका मोबाइल सिर्फ 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा हैंडसेट में 10W की रिवर्स चार्जिंग का भी इस्तेमाल किया गया है।

Tecno Pova 6 Pro launch date in India

टेक्नो ने X पर ऑफीशियली आकर इस फोन की जानकारी दी है हालांकि अभी तक इसकी लॉन्च डेट के बारे में कुछ क्लियर नहीं बताया है लेकिन फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट smartprix की माने तो Tecno Pova 6 Pro को 1 मार्च 2024 को लॉन्च किया जाएगा।

Tecno Pova 6 Pro price in India

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बजट फ्रेंडली गेमिंग फोन की लिस्ट में रखा है, उस हिसाब से इस स्मार्टफोन की कीमत 15 से 18 हजार के बीच में देखने को मिल सकती है।

यह भी पड़े- Tecno Spark 20 में मिल रहा है 32MP का सेल्फी कैमरा और 16GB रैम के साथ iPhone वाली डिजाइन।

हम आशा करते हैं Tecno Pova 6 Pro की स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी आपको सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी अगर आपको दी हुई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment