itel P55 हुआ और भी सस्ता। इतनी कम कीमत वाले स्मार्टफोन में मिल रहा है 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी।

itel P55: अगर आप कम बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो itel कंपनी आपको दे रही है इस 5G स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट जिसका नाम itel P55 है। डिस्काउंट के साथ आपको 2 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारनटी के साथ 6 महीने की फोन की वारनटी मिल रही है। इस 5G स्मार्टफोन में आपको कीमत के हिसाब से काफी बढ़िया प्रोसेसर और स्टोरेज दी जा रही है। नीचे इस फोन के स्पेसिफिकेशन और डिस्काउंट के बारे में बताया गया है।

In Short

• इस itel P55 पर मिल रहा है 983 रुपए का जबरदस्त डिस्काउंट। डिस्काउंट का फायदा उठाकर आप इस स्मार्टफोन को मात्र 8,842 रुपए में खरीद सकते है।

• हैंडसेट में देखने को मिलेगी 5000mAh की बड़ी बैटरी।

• फोन एंड्रॉयड 13 के साथ देखने को मिल रहा है, जिसमें आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट जैसे कई और जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल रहे है।

डिस्काउंट

कंपनी ने इस itel P55 को हाल ही में लॉन्च किया था, लेकिन लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही इस पर काफी बढ़िया डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। इस वक्त स्मार्टफोन की कीमत आपको 9,825 रुपए देखने को मिलेगी, हालांकि कंपनी ने जब इसे लॉन्च किया था तब ये फोन और ज्यादा महंगा था, पर अब आप इस पर 983 रुपए का डिस्काउंट ले सकते हैं। डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए आपके पास एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है तभी आप इस डिस्काउंट का लाभ उठा पाएंगे।

महत्वपूर्ण सूचना: इस डिस्काउंट का फायदा आप फ्लिपकार्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर उठा सकते है। ध्यान रहे कंपनी द्वारा ऑफर काफी सीमित समय के लिए उपलब्ध किया जाता है, जिसे कंपनी द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

Important information about itel P55

Launch Details Important information
Announced 2023, September 26
Status Available. Released 2023, October 05
Price Range Below ₹10,000
Processor 2.4 GHz, Octa Core
Available Colors Galaxy Blue, Mint Green

itel P55

Full Specifications

Feature Specification
Display IPS LCD, 90Hz
Size 6.6 inches, 104.6 cm2
Resolution 720 x 1612 pixels, 20:9 ratio (~267 ppi density)
Platform OS: Android 13, itel OS 13
Chipset Mediatek Dimensity 6080 (6 nm)
CPU Octa-core (2×2.4 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPU Mali-G57 MC2
Memory Card slot: Unspecified
Internal: 64GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM
Main Camera Single: 50 MP, (wide), AF
0.08 MP (auxiliary lens)
Main Camera Features LED flash
Main Camera Video 1080p@30fps
Selfie Camera Single: 8 MP
Selfie Camera Video Yes
Sound Loudspeaker: Yes
3.5mm Jack Yes
Communications WLAN: Yes
Bluetooth: Yes
Positioning: GPS
NFC: No
Radio: Unspecified
USB: USB Type-C
Features Sensors: Fingerprint (side-mounted), accelerometer
Battery Type: 5000 mAh, non-removable
Charging Wired: 18W

यह भी पड़े- इस Xiaomi 14 Ultra में मिल रहे हैं 50 मेगापिक्सल के चार कैमरे और 90W की फास्ट चार्जिंग। दूसरी कंपनियां क्यों है चिंता में।

In Box

इस फोन के बॉक्स में काफी बढ़िया क्वालिटी का कवर दिया जा रहा है। और इसके अंदर आपको वारनटी कार्ड के साथ एक चार्जिंग केबल और एक एडेप्टर दिया जाएगा। इसके अलावा सिम निकालने के लिए एक पिन भी दी जा रही है।

itel P55 Design

फोन की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो itel ने फोन की बॉडी मे काफी बढ़िया प्लास्टिक का यूज किया है। फोन की बैकसाइड को देखे तो इसमें दो रिंग मे कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। स्मार्टफोन की पोर्ट्स और बटन के बारे में बात करें तो itel P55 के नीचे साइड आपको 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिल रहा है। फोन के सीधे हाथ साइड वॉल्यूम कम ज्यादा करने के लिए बटन और एक पावर ऑन ऑफ बटन जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर लगा मिल रहा है।

itel P55 Display

हैंडसेट की डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए काफी बढ़िया गाड़ दिया जा रहा है, और फोन की डिस्प्ले को देखे तो इसमें 6.6 इंच का IPS LCD पैनल का यूज किया गया है, जो की 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। itel P55 की स्क्रीन में आपको वॉटर ड्रॉप नोच देखने को मिलेगा।

itel P55

itel P55 Camera

कंपनी itel P55 में दो कैमरे का सेटअप दे रही है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 0.08 मेगापिक्सल का Ai कैमरा दिया जा रहा है, इसके साथ ही आपको एलईडी फ्लैशलाइट भी देखने को मिलेगी, बात करें इसके फ्रंट कैमरे की तो कंपनी ने इसके फ्रंट साइड में 8 मेगापिक्सल का लेंस का यूज किया है।

itel P55

itel P55 Connectivity & Features

इसमें आपको लगभग सारे ही कनेक्टिविटी के ऑप्शन दिए जा रहे हैं। फोन के कैमरे के फीचर्स की बात करें तो Beauty, HDR, Night, Portrait, Macro, AI, Pro, UHD, Panorama, Slow Motion, Filters, GIF, Timelapse, QR Scanner जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इनके अलावा स्मार्टफोन में 5G voLTE और फेस अनलॉक का भी ऑप्शन दिया जा रहा है।

itel P55 Processor & Storage

कीमत के हिसाब से इस फोन में आपको काफी पावरफुल प्रोसेसर मिल रहा है। कंपनी itel P55 फोन मे Mediatek Dimensity 6080 चिपसेट के साथ 2.4 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। फोन में आपको 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिलेगा। इसके अलावा आपको एक और स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलता है जिसमें 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

itel P55 Battery & Charger

इस स्मार्टफोन से आप 8 से 9 घंटे तक का बैटरी बैकअप ले सकते हैं, जिसमें आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है, जिसको फास्ट चार्ज करने के लिए 18W का चार्जर दिया जा रहा है। इस फोन को 0% से 50% तक चार्ज होने में 40 मिनट का समय लगता है।

itel P55

यह भी पड़े- कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आएगा Xiaomi 14, फीचर्स देखकर इंफिनिक्स और लावा जैसी कंपनियों का दिमाग हुआ खराब।

आज के आर्टिकल में आपको itel P55 और डिस्काउंट के बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीद है आपको डिस्काउंट से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह के टेक्नोलॉजी कंटेंट के लिए Jankarimedia पर बने रहे। लेख को यहां तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment